बिलासपुर, 29 जून 2024। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का कारण जानने और समीक्षा करने बिलासपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने आज यहाँ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से लोकतांत्रिक पार्टी है जबकि मोदी और भाजपा डिटेक्टरशिप पर भरोसा करते है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इंडिया अलायंस के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को बहुमत में आने से रोका, और उन्हें गठबंधन की सरकार के लिए मजबूर किया। यही इंडिया गठबंधन की जीत है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 11 में से 10 लोकसभा सीट पर हार की समीक्षा एआईसीसी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मैं कर रहा हूं। मप्र और छग की 40 लोकसभा सीटों में सिर्फ कोरबा सीट से कांग्रेस की जीत और डॉ महंत के जीत के फार्मूले पर श्री मोइली ने कहा इसकी जानकारी अभा कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रायपुर और महासमुंद लोकसभा सीट की समीक्षा के बाद बिलासपुर में चार सीटों बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर और रायगद की समीक्षा के बाद कांकेर और फिर उसके बाद दुर्ग और राजनांदगाँव सीटों की समीक्षा की जाएगी।
वीरप्पा मोईली ने कहा कि जीत हो या हार जिम्मेदारी तो सामूहिक होती है। राहुल गांधी और खड़गे जी संविधान बचाओ और जल, जंगल, जमीन का मुद्दा पुरे देश में जोर शोर से उठाया गया जिसके आधार पर कांग्रेस 40 से 100 पर आ गई। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में क्यों सफल नहीं हो पाई यह समझना जरूरी है, और इसी काम पर हम आए हैं।
मूसलाधार बारिश के बीच श्री मोइली सुबह 11 बजे से ही कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों और पराजित प्रत्याशीयो से बारी बारी चर्चा कर हार के कारणों की जानकारी ले रहे थे। छत्तीसगढ़ भवन कांग्रेस नेताओं की भारी भीड़ रही.
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अवैध गिरफ्तारी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप पर दायर याचिका को खारिज करते हुए दो टूक कहा कि जब याचिकाकर्ताओं ने समय पर जमानत बांड प्रस्तुत ...
प्रेरक व्याख्यान, कर्मयोग और नेतृत्व पर दिए विचार कहा ,सच्चा कर्मयोगी वही ,जो अपनी कंपनी को सिर्फ़ नौकरी का स्थान नहीं बल्कि अपनी पहचान मानकर काम करे बिलासपुर।जीतने वाले कुछ ...