Explore

Search

July 19, 2025 5:33 am

Advertisement Carousel

अनवर ढेबर के समर्थको और यूपी एटीएस के बीच झड़प, ढेबर जेल से जमानत पर रिहा होते ही फिर गिरफ्तार

रायपुर. शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जैसे ही उत्तर प्रदेश के ए टी एस की टीम जेल के बाहर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की ढेबर के समर्थको ने विरोध करते हुए ए टी एस की टीम से उलझ गए. रात को काफ़ी देर तक सिविल लाइन थाना के बाहर बवाल होता रहा.

नकली होलोग्राम मामले में उत्तरप्रदेश के नोएडा थाने में दर्ज केस के आरोपी अनवर ढेबर को मंगलवार को रात करीब साढ़े 8 बजे रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर निकलते ही यूपी एसटीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर कस्टडी में ले लिया। इस दौरान जेल परिसर में काफी संख्या में मौजूद अनवर समर्थक यूपी एसटीएफ से भिड़ गए और हंगामा खड़ा हो गया। जेल प्रशासन ने परिसर में रायपुर पुलिस को बुलवा लिया। गहमागहमी के बीच यूपी एसटीएफ अनवर को सिविल लाइंस थाने ले गई तो समर्थक वहां भी पहुंच गए। थाने के गेट बंद कर दिए गए हैं। पता चला है कि यूपी एसटीएफ अनवर के परिजन और समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवा रही है।

शराब घोटाले में अनवर ढेबर को चार दिन पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वास्थ्यगत कारणों से जमानत दी थी। बचाव पक्ष ने डीकेएस अस्पताल के विशेषज्ञों की चिट्ठी का हवाला देकर कहा था कि अनवर का इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लगातार छुट्टी पड़ गई। मंगलवार को हाईकोर्ट का आदेश स्थानीय अदालत में पेश किया गया। रायपुर जेल से रिहाई होने में लगभग 9 बजते हैं। लेकिन यूपी की एसटीएफ रात करीब 8 बजे ही जेल परिसर में पहुंच गई थी। इधर, अनवर के समर्थक भी रिहाई की वजह से बड़ी संख्या में जेल परिसर में इकट्ठा थे। अनवर के बाहर आते ही यूपी एसटीएफ ने घेर लिया। तब अनवर समर्थकों ने विरोध किया और हंगामा खड़ा हो गया। झूमाझटकी की बातें भी आ रही हैं। इस बीच, मौके पर रायपुर पुलिस भी पहुंच गई। बवाल जारी रहा, इस बीच यूपी एसटीएफ अनवर को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। समर्थक भी पीछे-पीछे पहुंचे, लेकिन थाने के गेट बंद कर फोर्स तैनात कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने अनवर को न केवल कस्टडी में लिया, बल्कि सिविल लाइंस थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS