नई दिल्ली. HMD ने एक नए फीचर फोन Nokia 3210 4G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Nokia 3210 4G में रेट्रो डिजाइन दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 4 हजार रुपये से कम रखी गई है. आइए जानते हैं कि इस फीचर फोन में क्या कुछ खास है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं.
Nokia 3210 4G की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इस फीचर फोन को अमेजन और HMD ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है.
Nokia 3210 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nokia 3210 4G को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है और ये फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस हैंडसेट में बिल्ट-इन UPI सपोर्ट है. इसमें स्कैन एंड पे फीचर दिया गया है. इसमें कुछ ऐप्स प्री-लोडेड दिए गए हैं, जिनमें YouTube, YouTube Shorts और News & Games शामिल हैं. कंपनी ने इस फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी दिया है.
फोन में QVGA रेजोल्यूशन के साथ 2.4-इंच की स्क्रीन दिया गया है. फोन में UniSoC T107 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस फीचर फोन के रियर में 2MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 64MB का रैम भी मौजूद है. ये फोन S30+ पर चलता है. इसकी मेमोरी 128MB की है. मेमोरी को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
इसकी बैटरी 1,450mAh की है और इससे यूजर्स को 9.8 घंटे का टॉक टाइम मिलेगा. फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Dual-SIM, 4G, VoLTE और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. फोन का वजन 62 ग्राम है.
Tags: Nokia smartphones, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 17:34 IST