वर्धा, 28 जनवरी 2026।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय का छात्र असीम राकेश मिश्र ने 18 जनवरी को आयोजित तीसरी जीएस रायसोनी मेमोरियल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट-2026 में सफलता प्राप्त की। असीम मिश्रा ने इस खुली प्रतियोगिता में सभी उम्र के प्रतिभागियों के साथ मुकाबला किया और अंडर 9 वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में देश-विदेश से लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। असीम को जी. एस. रायसोनी विश्वविद्यालय के कुलपति और अमरावती के चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। असीम मिश्रा केंद्रीय विद्यालय का तीसरी कक्षा का छात्र है। वह अपनी माता डॉ. अर्चना शर्मा मिश्रा के मार्गदर्शन में शतरंज का अभ्यास करता है। उसकी इस सफलता पर उसकी नानी निर्मला श्यामसुंदर शर्मा ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए बधाई दी। इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय, वर्धा के प्राचार्य यतेंद्र कुमार एवं क्रीड़ा शिक्षक अमरेश कुमार शुक्ल सहित विद्यालय की शिक्षक अरशद, तृप्ति शेलके, तिवारी, शीलगुण आदि ने उसे बधाई दी है।
प्रधान संपादक


