Explore

Search

January 31, 2026 7:16 pm

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने दर्ज किया रोजनामचा,बोले नए साइबर थाने से विवेचना कार्यों में आएगी तेजी, पीड़ितों को शीघ्र मिलेगा न्याय,प्रदेश में 8 नवीन साइबर पुलिस थानों की शुरुआत

रायगढ़, 28 जनवरी 2026।साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और पीड़ितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का भी वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में महापौर जीवर्धन चौहान ने कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की उपस्थिति में साइबर थाना का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रोजनामचा दर्ज कर साइबर थाना के संचालन का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में पूर्व से संचालित साइबर सेल का उन्नयन कर साइबर थाना स्थापित किया गया है। थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक नासिर खान की नियुक्ति की गई है तथा 16 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ किए गए हैं। आवश्यकता अनुसार भविष्य में स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड एवं डिजिटल अपराध वर्तमान समय की गंभीर चुनौती बन चुके हैं। साइबर थाना की स्थापना से विवेचना कार्यों में तेजी आएगी और पीड़ितों को शीघ्र राहत एवं न्याय मिल सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा साइबर अपराधों से जुड़े अनुभव साझा किए गए तथा आम नागरिकों से डिजिटल लेन-देन में सतर्कता बरतने, संदिग्ध कॉल व लिंक से बचने एवं साइबर जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल नगर निगम सभापति डिग्रीलाल साहू पार्षद पूनम सोलंकी सुरेश गोयल अक्षय कुलदीप पवन शर्मा सुभाष पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी उत्तम प्रताप सिंह साधना सिंह मीडिया प्रतिनिधि साइबर थाना का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

डीआईजी -एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की सूचना तत्काल साइबर थाना अथवा नजदीकी पुलिस थाने में दें ताकि समय रहते कार्रवाई कर आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS