Explore

Search

January 31, 2026 5:42 pm

गांधी चौक रोड पर खतरनाक स्टंट, सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कार सवार युवकों का वीडियो हुआ था वायरल, वाहन जब्त, लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू

बिलासपुर। गांधी चौक रोड पर सार्वजनिक मार्ग पर जानलेवा स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है, वहीं वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार क्रमांक CG12BT1243 में सवार युवक सार्वजनिक सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए नजर आए। वीडियो में वंश सक्तेल कुनाल साहू एवं शाहरुख इरानी कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वाहन को हर्ष वर्धन सिंह द्वारा अत्यंत लापरवाही एवं जोखिमपूर्ण ढंग से चलाया जा रहा था। उक्त वीडियो को वंश सक्तेल द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 66/2026 पंजीबद्ध किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 281 एवं 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 एवं 189 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक हर्ष वर्धन सिंह के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सीएसपी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्गों पर इस प्रकार की स्टंटबाजी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS