Explore

Search

January 25, 2026 4:47 pm

पति से अवैध संबंध का आरोप: विधवा महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, मुंह पर गोबर पोतकर की गई पिटाई

बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोडरी चौकी के ग्राम रानीझाप में एक विधवा महिला के साथ अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार का मामला सामने आया है। अवैध संबंध के आरोप में महिला को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसकी साड़ी उतारकर अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान उसके मुंह पर गोबर पोतकर मारपीट की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार घटना शनिवार 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे की है। पीड़िता की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। करीब एक वर्ष पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसका गांव के ही एक विवाहित व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर (35) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हरि प्रसाद की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। बताया गया कि 29 अक्टूबर 2025 को महिला और हरि प्रसाद गांव से भाग गए थे और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम मालाचुवा में रह रहे थे। शुक्रवार 23 जनवरी को दोनों गांव लौटे, जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों के परिजन खोडरी चौकी पहुंचे, जहां महिला ने पुलिस के सामने हरि प्रसाद के साथ रहने की इच्छा जताई। चौकी में समझाइश के बाद दोनों को गांव भेज दिया गया। शुक्रवार रात महिला और हरि प्रसाद ने गांव के ही भुल्लन गोंड़ के घर शरण ली थी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, उसका भाई मनोज राठौर, बहन यशोदा राठौर सहित अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने महिला को घर से खींचकर बाहर निकाला और बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला की साड़ी उतारकर उसे अर्धनग्न कर दिया गया और गांव के मुख्य मार्ग से काली मंदिर तक घुमाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने महिला के मुंह पर गोबर पोता, बाल खींचे और यह कहते हुए पीटा कि घर उजाड़ने की सजा यही होती है। घटना के दौरान महिला रोती रही और मदद की गुहार लगाती रही। सूचना मिलने पर ग्रामीण अमर सिंह धुर्वे, दशरथ विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया। महिला को कपड़े पहनाए गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को थाने ले गई।
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है। मामले को संवेदनशील मानते हुए सेंसिटिव मोड में जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS