बिलासपुर। मल्हार क्षेत्र के ग्राम डबहापारा में प्रलोभन देकर ग्रामीणों को प्रार्थना सभा में बुलाकर धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि मल्हार क्षेत्र के गांवों में कुछ समय से हिंदू ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रविवार को सूचना मिली कि ग्राम डबहापारा निवासी रामकुमार केंवट अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहा है।
जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और सभा का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां नारेबाजी शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मल्हार चौकी प्रभारी अवधेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने प्रार्थना सभा के आयोजक रामकुमार केंवट को हिरासत में लेकर चौकी लाया। पूछताछ के दौरान प्रथम दृष्टया धर्मांतरण के प्रयास से संबंधित तथ्य सामने आने पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर किसी को प्रलोभन, दबाव या लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाना कानूनन अपराध है। जिले में इस तरह की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गतिविधि में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रधान संपादक

