Explore

Search

January 12, 2026 7:12 pm

सामान लेकर लौट रहे ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया से घरेलू सामान खरीदकर गांव लौट रहे ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सीपत क्षेत्र के ग्राम उनी निवासी किसान राजकुमार मौवार शनिवार की शाम अपने परिचित रामकुमार मौवार के साथ घरेलू सामान खरीदने खम्हरिया गए थे। दोनों ने शाम के समय बाजार में खरीदारी की और इसके बाद बाइक से अपने गांव उनी लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे जब वे खम्हरिया स्थित आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक बाइक के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी राजकुमार के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को लेकर सीपत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद राजकुमार मौवार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल रामकुमार मौवार की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिम्स में रामकुमार का इलाज जारी है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इधर, रविवार को सीपत पुलिस ने राजकुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक किसान की अचानक हुई मौत से गांव उनी में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की शिकायत पर सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना कारित करने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS