Explore

Search

January 12, 2026 3:19 pm

सीयू में आलुगुंडा को लेकर विवाद: मेस कर्मचारी ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) परिसर स्थित मेस में आलुगुंडा पर की गई शिकायत एक बड़े विवाद में बदल  गई। आरोप है कि मेस के एक कर्मचारी ने चाकू लेकर छात्र को मारने के लिए दौड़ा लिया। इस घटना के बाद जब छात्र शिकायत लेकर कोनी थाने पहुंचा, तो कार्रवाई करने के बजाय थाना प्रभारी द्वारा उल्टे छात्रों को धमकाने और हमलावर कर्मचारी का पक्ष लेने का आरोप लगा है। इससे आक्रोशित छात्रों ने थाने में जमकर हंगामा किया।


सीयू के इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ने वाले छात्र हर्ष अग्रवाल ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हर्ष के अनुसार रविवार की शाम वह अन्य छात्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेस में भोजन कर रहा था। भोजन के दौरान आलुगुंडा को लेकर उसने मेस कर्मचारियों से आपत्ति जताई। आरोप है कि शिकायत सुनने के बजाय मेस कर्मचारी छात्र से ही हुज्जतबाजी करने लगे। विवाद बढ़ने पर एक कर्मचारी ने चाकू निकाल लिया और हर्ष को जान से मारने की नीयत से उसके पीछे दौड़ पड़ा। किसी तरह हर्ष ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना से घबराए छात्र ने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी और वे सभी मिलकर शिकायत दर्ज कराने कोनी थाने पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि थाने में उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय थाना प्रभारी ने आरोपी कर्मचारी का पक्ष लिया। इतना ही नहीं, कार्रवाई की मांग करने पर छात्र को धमकाया गया और कथित रूप से धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल दिया गया। थाना प्रभारी के इस व्यवहार की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र कोनी थाने पहुंच गए। छात्रों ने थाना परिसर में हंगामा करते हुए मेस कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई और थाना प्रभारी के रवैये की जांच की मांग की। स्थिति बिगड़ते देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों से चर्चा कर उन्हें शांत कराया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में उनकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। यदि समय रहते आरोपी कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS