बिलासपुर। शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। रविवार सुबह बाइक से स्टंट कर रहे एक स्कूली छात्र की तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ठेले से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सकरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर निवासी प्रेमकुमार सिंह (15) कक्षा 10वीं का छात्र था। परिजनों के अनुसार, प्रेमकुमार रविवार सुबह घर से गार्डन जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर उसलापुर की ओर चला गया। दो बाइकों पर सवार छात्रों ने रास्ते में बाइक रेसिंग शुरू कर दी और तेज रफ्तार में वाहन चलाने लगे। लोगों ने बताया कि छात्र सकरी के आसमां सिटी के पास पहुंचे थे, तभी प्रेमकुमार की बाइक सड़क किनारे खड़े ठेले से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे स्थित गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में प्रेमकुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजन को दी गई। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक सप्ताह पहले भी तेज रफ्तार ने छीनी थीं जिंदगियां
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। एक सप्ताह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए सकरी क्षेत्र के परसदा पहुंचा था। लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसने सड़क पार कर रही मां-बेटी को टक्कर मार दी थी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। वहीं, नूतन चौक के पास तेज रफ्तार कार हाईवा से टकरा गई थी, जिसमें कार सवार युवक और युवती की जान चली गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने एक बार फिर तेज रफ्तार, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और स्टंटबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाही के चलते हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
प्रधान संपादक

