दुर्ग। एसएसपी दुर्ग के निर्देश पर जिले में नकली नोट के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीतराई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500, 200 और 100 रुपये के कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और कागज जब्त किए हैं।

एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 29 दिसंबर को रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान सब्जी विक्रेता तुलेश्वर सोनकर (40), निवासी ग्राम सिलपट, थाना भखारा, जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक पुरुष और महिला ने उनसे 60 रुपये की मटर और मिर्च खरीदकर 500 रुपये का नोट दिया था। बाद में बाजार में नकली नोट चलने की जानकारी मिलने पर जब नोट की जांच की गई तो वह नकली पाया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रानीतराई बाजार में ही नहीं बल्कि पाटन साप्ताहिक बाजार में भी नकली नोट खपाए थे। आरोपियों ने भावेश देवांगन आदोराम बेलवाकुदा दीपक साहू संतोष देवांगन शीतल यादव चंद्रिका बाई रोहित सोनकर और भूपेंद्र पटेल सहित कई व्यापारियों से सामान खरीदकर नकली नोट दिए थे।
पुलिस ने मौके से अरूण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी अरूण तुरंग ने ऑनलाइन मंगाए गए कलर प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन और कागज की मदद से 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छापना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह नकली नोट काटकर पहले पाटन बाजार और फिर रानीतराई साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। घटना के दिन वह 5200 रुपये के नकली नोट लेकर बाजार पहुंचा था।

पुलिस ने आरोपियों के निवास ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर में विधिवत तलाशी ली, जहां से कलर फोटो कॉपी मशीन कागज और 1 लाख 65 हजार 300 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। मौके से जब्त 5200 रुपये जोड़कर कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं।

इस मामले में थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी अरूण तुरंग और राखी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
प्रधान संपादक

