Explore

Search

December 30, 2025 2:14 pm

छत पर बैठे नाबालिग को समझाइश देना पड़ा महंगा, पंच के पति से मारपीट

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्का में आयोजित कृष्ण लीला के दौरान मामूली समझाइश का मामला विवाद में बदल गया। छत पर बैठे नाबालिग बच्चों को नीचे उतरने की सलाह देने पर गांव की महिला पंच के पति के साथ मोहल्ले के लोगों ने मारपीट कर दी। घटना में पंच के पति घायल हो गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सल्का में इन दिनों कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की देखरेख गांव के लोगों के साथ महिला पंच का पति सीताराम श्रीवास भी कर रहा था। रविवार की रात लीला के दौरान कुछ नाबालिग बच्चे पास के एक मकान की छत पर चढ़कर कार्यक्रम देखने लगे। छत के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे थे, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई थी। इस स्थिति को देखते हुए सीताराम ने बच्चों को समझाइश देते हुए उन्हें छत से नीचे उतरने के लिए कहा। बच्चों ने बात मान ली और नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद गांव में रहने वाला करण शास्त्री भी उसी छत पर चढ़कर बैठ गया। इसे देखकर सीताराम ने उसे भी करंट लगने की आशंका जताते हुए डांट लगाई और नीचे उतरने को कहा। इसी बात पर करण और सीताराम के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख करण ने अपने पिता ओमप्रकाश और कुछ रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि पिता और रिश्तेदारों के पहुंचते ही करण ने सीताराम का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद ओमप्रकाश ने सीताराम के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद घायल सीताराम ने कोटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरे पक्ष से करण शास्त्री ने भी सीताराम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। कोटा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS