Explore

Search

December 30, 2025 2:13 pm

रास्ते के विवाद में पुलिस के सामने दबंगई, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के सेंदरी में रास्ते की जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद सोमवार सुबह हिंसक रूप ले बैठा। दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी लेकर हमला करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी, लेकिन इस दौरान एक पक्ष ने पुलिस जवानों के सामने ही दबंगई दिखाते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


सीएसपी गगन कुमार (आईपीएस) ने बताया कि सेंदरी निवासी गजेंद्र साहू (33) और उसके पड़ोसी लक्ष्मी नारायण साहू के बीच रास्ते की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह इसी विवाद को लेकर लक्ष्मी नारायण साहू और उसका बेटा जागेश्वर साहू लाठी लेकर गजेंद्र साहू को मारने के लिए दौड़ पड़े। अचानक हुए इस हमले से गजेंद्र साहू किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इसके बाद उसने तत्काल कोनी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पिता-पुत्र पुलिस जवानों के सामने ही उग्र हो गए और गजेंद्र साहू को जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस की मौजूदगी में कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश को गंभीरता से लेते हुए जवानों ने दोनों को मौके से पकड़कर थाने ले आई। थाने में पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

झगड़ा कर माहौल खराब कर रहे तीन युवक पकड़े गए
सरकंडा थाना क्षेत्र में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि चांटीडीह सब्जी मंडी के पास कुछ युवक आपस में झगड़ा कर माहौल खराब कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर कुछ युवक फरार हो गए, जबकि चांटीडीह निवासी प्रेम वर्मा (32) और शाहनवाज खान (30) को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसी तरह जबड़ापारा क्षेत्र में हंगामा कर रहे रोहित यादव (19) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। तीनों युवकों को थाने लाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS