Explore

Search

December 30, 2025 6:25 pm

वीडियो: सड़क पर गड्ढों ने ली दो युवकों की जान जोखिम में, अनियंत्रित कार से टकराई बाइक, दो गंभीर

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी–मोपका बाइपास मार्ग पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास बिरकोना के पास यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार दो युवक सेंदरी की ओर से मोपका की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार सड़क पर बने गड्ढों से बचने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताते हुए विशेष निगरानी में रखा है। घायल युवकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेंदरी–मोपका बाइपास की हालत लंबे समय से खराब है। सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे हैं, जिससे आए दिन वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा अब तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। बारिश के कारण गड्ढे और भी खतरनाक हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS