Explore

Search

December 8, 2025 4:16 pm

सख्त निगरानी के बीच भी बेखौफ तस्कर; जशपुर पुलिस ने फिर की बड़ी बरामदगी, दो तस्कर जेल भेजे

ऑपरेशन शंखनाद जारी, दो तस्कर गिरफ्तार-13 गौ-वंशों की बचाई जान

जशपुर, 08 दिसंबर 2025,गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में कुल 13 नग गौ-वंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि लोदाम थाना क्षेत्र में आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दोनों पिकअप वाहनों को भी जब्त कर लिया है।

सिटी कोतवाली जशपुर की कार्रवाई

दिनांक 06 दिसंबर की रात करीब 10 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप क्रमांक JH01-J-2635 में गौ-वंशों को भरकर झारखंड ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी की और बालाछापर लकड़ी डिपो के पास संदिग्ध वाहन को रोक लिया।

वाहन की तलाशी में 03 गौवंश बंधी हुई अवस्था में मिले, जिन्हें तत्काल मुक्त कर लिया गया।

वाहन में बैठे दो व्यक्तियों ने अपना नाम समीम उर्फ़ छेदन (56 वर्ष) निवासी हुसैन नगर, लोहरदगा राजकुमार यादव (29 वर्ष) निवासी कुरूमगढ़, जिला गुमला बताया जिन्हें पुलिस ने हिरासत मे लेकर कार्यवाही शुरू की ।

दोनों तस्कर गौ-वंशों को कुनकुरी से गुमला ले जाने की बात स्वीकार नहीं कर सके और कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क), (घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।गौ-वंशों का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सक द्वारा कराया गया।इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक एसन पाल, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रामप्रताप यादव, राजेश्वर सिंह एवं नगर सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लोदाम थाना क्षेत्र की कार्रवाई

दिनांक 07 दिसंबर की सुबह लगभग 4.30 बजे लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप क्रमांक JH10-JS-8773 में भारी संख्या में गौ-वंशों को बेरहमी से ठूंसकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने जामटोली में नाकाबंदी की। संदिग्ध पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भाग निकला। पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।तलाशी में 10 गौ-वंश बंधे हुए मिले, जिन्हें सुरक्षित मुक्त कराया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।मामले में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा तथा आरक्षक अमर बेक व लक्ष्मण कोरसा की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम और सिटी कोतवाली क्षेत्र से दो पिकअप वाहनों में ले जाए जा रहे कुल 13 गौ-वंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि गौ-तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन की निगरानी और सख्त की जाएगी,कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS