एसएसपी सिंह ने कहा सिटी को स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी केवल पुलिस या प्रशासन की नहीं बल्कि सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में व्यापारियों की भी भागीदारी अहम
बिलासपुर। शहर में सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने दूसरा वीडियो जारी कर संदेश में कहा कि शहर की 90 फीट चौड़ी मुख्य सड़क का उद्देश्य निर्बाध यातायात उपलब्ध कराना है, किंतु कई स्थानों पर व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान और बोर्ड रखे जाने से मार्ग अनावश्यक रूप से संकरा हो रहा है।
क्या कहा एसएसपी रजनेश सिंह ने
एसएसपी ने कहा कि कई प्रतिष्ठानों के सामने 30 फीट तक का हिस्सा सामान से घिरा रहता है, जिससे 90 फीट की सड़क अपनी मूल चौड़ाई में उपयोग नहीं हो पा रही है। इसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है और आम नागरिकों को अतिरिक्त समय तक सड़क पर रुकना पड़ता है। यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाने के बावजूद कई व्यापारी अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
एसएसपी सिंह ने कहा कि यह केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने में व्यापारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। शहर की कुछ सड़कें ऐसी हैं जहां व्यापारी सहयोग कर रहे हैं किंतु अधिकांश क्षेत्रों मेंअतिक्रमण की समस्या बनी हुई है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने व्यापारियों से अपील की है कि वे सड़क पर रखा अपना सामान दुकान के भीतर रखें और मार्ग को पूरी तरह से यातायात के लिए मुक्त रखें। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय और सहयोग से ही शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था संभव है।
एसएसपी ने कहा सभ्यता से पेश आए पुलिस के जवान सहयोग करने वालो को बोले थैंक्स
एसएसपी रजनेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यातायात में और अतिक्रमण हटाने के दौरान तैनात पुलिसकर्मी जनता के प्रति अभद्र व्यवहार न करें। सहयोग करने वाले नागरिकों और व्यापारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करे ताकि पुलिस की छवि और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास क़ायम रहे और आम जनता पुलिस का सहयोग के साथ सम्मान करे । एसएसपी ने कहा कि अनुशासन और विनम्रता दोनों ही आवश्यक हैं क्योंकि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस और नागरिक दोनों का सहयोग समान रूप से महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि शहर आपका है और इसकी ज़िम्मेदारी भी आप लोगों की है ।
प्रधान संपादक





