बिलासपुर। बिजली समस्या और खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस गुरुवार दोपहर 12 बजे से नेहरू चौक में रैली व धरना-प्रदर्शन कर रही है। बड़े पैमाने पर भीड़ जुटने और मुख्य चौराहे के पूरी तरह बंद रहने की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नेहरू चौक से गुजरने वाले सभी मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया है। अधिकारियों ने सुबह से ही मुख्य पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है, ताकि वाहन चालकों को अनावश्यक परेशानी न हो और शहर का यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि नेहरू चौक के तीनों तरफ से आज यात्री बसें और भारी वाहन पूरी तरह बंद रहेंगे। इन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। रतनपुर–कोरबा की ओर से आने वाली बसों को सेदरी बाईपास से डायवर्ट कर महामाया चौक, सीपत चौक होते हुए शहर में प्रवेश कराया जा रहा है। वहीं, छोटी चार चक्का वाहन महामाया चौक से इंद्रसेतु होते हुए नए इंद्रसेतु मार्ग से सिटी के अंदर लाए जाएंगे।
नया बस स्टैंड और रायपुर रोड की ओर जाने वाली बसें महमंद मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। अन्य भारी वाहन व्यापार विहार, महाराणा प्रताप चौक होकर निकाले जा रहे हैं, जबकि छोटे वाहन वेयरहाउस रोड और सेफर स्कूल मार्ग से आगे भेजे जा रहे हैं।
मंगला की ओर से नेहरू चौक आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है। मंगला चौक से रिंग रोड-2 के रास्ते और मंगला चौक से सेफर स्कूल मोड़ होते हुए शहर की ओर आवाजाही कराई जा रही है, ताकि नेहरू चौक के आसपास भीड़ न बढ़े। इसी प्रकार तहसील कार्यालय और नेहरू चौक के तरफ जाने वाले वाहनों को देवकीनंदन चौक से रामसेतु मार्ग की ओर मोड़ा जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि चालक अनावश्यक रूप से नेहरू चौक की ओर न जाएं और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद ही नेहरू चौक का यातायात सामान्य रूप से बहाल किया जाएगा। शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
प्रधान संपादक





