
एसपी भावना गुप्ता निर्देश पर चलाया गया अभियान हथियार रखने और सोशल मीडिया पर उनका प्रदर्शन करने वालो को सिखाया गया सबक
छत्तीसगढ़ ।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए एक विशेष अभियान में धारदार हथियार रखने और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें व वीडियो अपलोड करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 10 विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं।

एसपी भावना गुप्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हथियारों के खुले प्रदर्शन और शहर में चाकूबाजी की घटनाओं की बढ़ती जानकारी को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और स्थानीय थानों को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके आदेश पर भाटापारा शहर और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों में कई टीमों ने दबिश दी।
पुलिस को पता चला था कि कुछ युवक इंस्टाग्राम पर धारदार चाकू और छुरी के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहे थे, और अलग-अलग स्थानों पर राहगीरों को चाकू दिखाकर धमकाने की घटनाएँ भी सामने आ रही थीं।
26 नवंबर 2025 को एसपी गुप्ता के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान टीमों ने अलग-अलग जगहों से 12 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हथियार रखने और सोशल मीडिया पर उनका प्रदर्शन करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार वयस्क आरोपियों में शुभम मानिकपुरी, 18 वर्ष, बलभद्र वार्ड, भाटापारा गणेश झंजोठे, 18 वर्ष, स्वीपर कॉलोनी, भाटापारा शामिल हैं ।इस दौरान एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया।
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर हथियारों के दुरुपयोग की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
प्रधान संपादक





