Explore

Search

January 13, 2026 8:08 am

ऑपरेशन साइबर शील्ड: विज्ञापन के माध्यम से SBI एटीएम कार्ड बनाने के नाम पर की जा रही थी लाखों की ठगी,अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ।रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज साइबर थाना रायपुर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठग अब्दुल्ला लश्कर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से गूगल एडवर्टाइजमेंट के जरिये एटीएम कार्ड अपडेट-नया कार्ड बनवाने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम की ठगी कर रहा था।

मामला तब सामने आया जब प्रार्थी संजय साहनी निवासी शंकर नगर थाना सिविल लाइन ने भारतीय स्टेट बैंक का नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए गूगल पर खोज की। खोज परिणामों में मिले एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद आरोपी ने एक ऐप डाउनलोड करवाया और प्रार्थी से उसके पुराने एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक जानकर 8 लाख रुपये खाते से निकाल लिए।

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 496-24 धारा 318(4) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66(सी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज कर जांच रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई। तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सेवा प्रदाताओं, बैंक और गूगल से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की।

इसके बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल में दबिश देकर आरोपी अब्दुल्ला लश्कर (उम्र 33 वर्ष, पिता अरफॉत लश्कर, निवासी नेत्रा उत्तर सेहरदहा) को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध हरियाणा और उत्तराखंड में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपी से प्राप्त मोबाइल और अन्य बैंक खातों के संबंध में साइबर टीम विस्तृत विश्लेषण कर रही है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि बैंक संबंधी किसी भी सुविधा के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से ही संपर्क करें तथा किसी भी अनजान लिंक या ऐप डाउनलोड करने से बचें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS