बिलासपुर। लिंगियाडीह स्थित ट्रेवल्स कंपनी के आफिस में पूर्व ड्राइवर ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को राजकिशोर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि जबड़पारा निवासी संदीप कुमार साहू (26) ट्रेवल्स और एंबुलेंस सेवाओं का संचालन करते हैं। उनका आफिस अपोलो अस्पताल के पास स्थित है। 15 अक्टूबर की शाम वे कार और एंबुलेंस को खड़ा कर अपने घर चले गए थे। देर रात करीब 12 बजे उनके आफिस के पास भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि राजेंद्र केसरी नामक युवक कार में तोड़फोड़ कर रहा है। सूचना मिलते ही ट्रेवल्स संचालक ने वहां पहुंचकर देखा कि आफिस में आग लगी हुई है और आरोपी वहां से भाग निकला है। ट्रेवल्स संचालक संदीप ने बताया कि राजेंद्र केसरी उनके यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था, लेकिन करीब एक साल पहले उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से ही वह रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश के चलते उसने कार और आफिस में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटना की रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि घटना के बाद राजेंद्र अपने घर से फरार हो गया था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह राजकिशोर नगर में देखा गया है। इस पर सरकंडा पुलिस की टीम ने वहां घेराबंदी कर आरोपी राजेंद्र राजपूत उर्फ केसरी (24) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्रधान संपादक





