बिलासपुर।नेहरू चौक में आज विभिन्न वामपंथी दलोंभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई भाकपा माले सीपीएम तथा किसान मजदूर महासंघ द्वारा एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन संपन्न हुआ।

धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने देशभर में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार, शोषण, भेदभाव व बलात्कार की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही छत्तीसगढ़ में बढ़ाए गए बिजली दर, हाफ बिजली बिल योजना बंद किए जाने तथा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्णय का कड़ा विरोध जताया गया।
वक्ताओं ने कहा कि बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 42 और 43 देवरीखुर्द में वर्षों से निवासरत परिवारों को पट्टा एवं आवास प्रदान करने संबंधी हाई कोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं किया गया, जो प्रभावित नागरिकों के साथ अन्याय है। इसके साथ ही जिले के सभी भूमिहीनों को आवासीय पट्टा दिए जाने की भी मांग उठाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के सचिव पवन शर्मा ने की। धरना के उपरांत कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पवन शर्मा श्याममूरत कौशिक नंद कश्यप लल्लन सिंह सुखाऊ निषाद रवि बनर्जी अभय नारायण राय एम सरदार जसबीर सिंह अन्नपूर्णा ध्रुव डॉ. रघु साहू, गणेश निषाद धीरज शर्मा विक्रांत शर्मा सुमन मरकाम कामरेड भरतलाल धुरी पुरैन साहू शिव मौर्य राजू लोधी साधराम धुरी संत कुमार निराला पावेल विनय संजय इंद्रजीत राजपूत कामरेड सतीश बर्मन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक





