धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई 12 लाख की कार जब्त, मुख्य आरोपी पहले से जेल में
छत्तीसगढ़ दुर्ग।शेयर ट्रेडिंग के नाम पर भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग पर सुपेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 12–13 लाख रुपये कीमत की किया कार जब्त की है। मामला कुल 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है, जबकि गैंग के मुख्य सदस्य पहले से ही एक अन्य ठगी प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
एसएसपी ने कहा शिकायत पर खुली ठगी की परतें

एसएसपी दुर्ग आईपीएस विजय अग्रवाल ने बताया कि 18 नवंबर को अविनाश कुमार नामक युवक ने थाना सुपेला में लिखित शिकायत दी थी। वर्ष 2024 में उसकी मुलाकात सेक्टर-1 निवासी चंदन राव, सूर्याकांत निर्मलकर उर्फ विवान सिंघानिया और देवेंद्र कुमार सहारे से हुई थी। आरोपियों ने अविनाश को बताया कि वे निशा बिजनेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से काम करते हैं और निवेश करने पर प्रतिमाह 10 से 15 प्रतिशत तक मुनाफा मिलता है।
लालच में आकर अविनाश, उसकी बहन कु. सोनम वर्मा, रिश्तेदार तुलाराम चंद्राकर, संदीप चंद्राकर और उसके मित्र अक्षत पाठक ने 6 जून से 4 अगस्त 2025 के बीच कुल 35 लाख रुपये निवेश कर दिए। लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही मूलधन वापस किया गया। इस पर पीड़ितों ने शिकायत दी।
दर्ज अपराध और कार्रवाई
शिकायत की जांच में मामला सही पाया गया। सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक 1372/2025, धारा 318(2), 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई किया कार जब्त की गई है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
उधर, इस गैंग के मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डॉली नामदेव और निशा मानिकपुरी पहले से ही सुपेला थाना क्षेत्र के ही अपराध क्रमांक 1137/2025, धारा 318(2), 62(2) के तहत 75 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में जेल में बंद हैं।
कार्रवाई में जुटी रही पुलिस टीम
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव,उनि दीपक चौहान,उनि चितराम ठाकुर,सउनि संतोष मिश्रा,सउनि गंगाराम यादव,प्र.आर. अमर सिंह,योगेश चंद्राकर,आर. सूर्यप्रताप सिंह,अजीत यादव और प्रदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
चंदन राव, उम्र 25 वर्ष, सेक्टर-1, भिलाई देवेंद्र कुमार सहारे, उम्र 30 वर्ष, सेक्टर-1, भिलाई विवान सिंघानिया उर्फ सूर्याकांत निर्मलकर, उम्र 28 वर्ष, सेक्टर-1, भिलाई शामिल है ।
प्रधान संपादक





