बिलासपुर।रेल परिसर एवं चलती ट्रेनों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा विशेष स्वच्छता-जागरूकता एवं प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य लक्ष्य ऑन बोर्ड स्टाफ को कचरा प्रबंधन के प्रति प्रशिक्षित कर ट्रेनों में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
अभियान के तहत मंडल के प्रमुख स्टेशनों बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल सहित अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में तैनात ओबीएचएस OBHS स्टाफ, पैंट्रीकार कर्मचारी एवं क्लीन ट्रेन स्टाफ सीटीएस को गार्बेज डिस्पोज़ल मैनेजमेंट के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वाणिज्य विभाग के सुपरवाइजर, स्पेशल टीम एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टाफ को कचरा संग्रहण, वर्गीकरण, सुरक्षित निस्तारीकरण तथा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित दिशा-निर्देशों के पालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि ट्रेनों में स्वच्छता का स्तर और बेहतर हो सके। नियमित निरीक्षण के साथ कर्मचारियों को जिम्मेदार एवं सुरक्षित कचरा प्रबंधन हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरे मंडल में संचालित किया जा रहा है, जिससे ट्रेनों में स्वच्छता व्यवस्था अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बने। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें स्टेशन एवं ट्रेन दोनों जगह स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और कर्मचारियों में जागरूकता की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।

बिलासपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग करें।
प्रधान संपादक





