Explore

Search

November 19, 2025 7:54 pm

अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अपील खाताधारकों और किसानों की सुरक्षा को लेकर जारी की गई महत्वपूर्ण चेतावनी,

छत्तीसगढ़ ।मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी किसान भाइयों और बैंक खाताधारकों से सतर्क रहने की अपील की है। हाल ही में बढ़ते ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए एसपी पटेल ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना बैंक संबंधी विवरण या कोई भी फॉर्म न भरवाएं।

एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि कई मामलों में अज्ञात लोग किसानों और ग्रामीणों को भ्रमित कर उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बैंक से पैसा निकालने, विवरण भरवाने या किसी फॉर्म संबंधित कार्य के लिए केवल बैंक के अधिकृत कर्मचारियों की ही सहायता लें।

उन्होंने आगे कहा यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बैंक खाते एटीएम पिन या किसी प्रकार के दस्तावेज से संबंधित जानकारी मांगता है, तो तुरंत इसकी सूचना मुंगेली पुलिस को दें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हम हर समय आपकी मदद के लिए तैयार हैं।

एसपी की अपील -सुरक्षा के लिए ध्यान रखें ये बातें

एसपी भोजराम पटेल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अनजान व्यक्तियों को अपना कोई भी विवरण फॉर्म न दें।बैंक खाते की जानकारी किसी भी परिस्थिति में अनजान व्यक्ति से साझा न करें।

बैंक से जुड़े कार्यों के लिए केवल अधिकृत कर्मचारी की मदद लें।एसपी पटेल ने कहा कि संदिग्ध स्थिति दिखने पर तुरंत मुंगेली पुलिस को सूचना दें।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी से जागरूक रहने, सतर्क रहने और ठगी से बचने की अपील की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS