Explore

Search

November 19, 2025 6:24 pm

प्रमोशन परीक्षा घोटाला: आरआई के घर एसीबी की रेड, दस्तावेजों की हो रही जांच

बिलासपुर। पटवारी से आरआई प्रमोशन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है। राज्य सरकार की ओर से इस पूरे मामले की जांच एसीबी और ईओडब्लू को सौंपी गई है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह बिलासपुर के उसलापुर स्थित बाजपेयी कैसल में बड़ी कार्रवाई की गई, जहां एसीबी की टीम ने सूरजपुर जिले में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह के घर पर दबिश दी। टीम घर में मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है और परिजन से पूछताछ भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, भू-अभिलेख आयुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित इस विभागीय प्रमोशन परीक्षा में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। आरोप है कि परीक्षा में एक ही परिवार के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया और सभी उत्तीर्ण भी हो गए। इसके अलावा एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का भतीजा, जो पटवारी पद पर निर्धारित पांच वर्ष की सेवा पूरी नहीं करता था, वह भी परीक्षा में शामिल हुआ और पास हो गया। इन तमाम शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आई। इसके बाद मामला एसीबी और ईओडब्लू को सौंपा गया।
जांच एजेंसी की टीम बुधवार की सुबह आरआई अभिषेक सिंह के उसलापुर स्थित निवास पर पहुंची। टीम ने घर में मौजूद महत्वपूर्ण फाइलें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और प्रमोशन परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया। बताया गया कि अभिषेक सिंह की वर्तमान पदस्थापना सूरजपुर जिले में है, लेकिन वे अक्सर बिलासपुर स्थित अपने घर आते-जाते रहते हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस छापेमारी का उद्देश्य परीक्षा में संभावित लेन-देन, रिकॉर्ड में हेरफेर और पात्रता मानदंडों के उल्लंघन से जुड़े तथ्यों की पुष्टि करना है।
शहर में चलती रही चर्चा, विभाग में रही सरगर्मी
पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में भी इस कार्रवाई को लेकर चर्चा बनी रही। इधर तहसील कार्यालय में भी रेड को लेकर अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे से पूछताछ कर रहे थे। जांच टीम परिजन से परीक्षा संबंधी जानकारी, परिचालन प्रक्रिया और अभिषेक सिंह की भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। एसीबी और ईओडब्लू की संयुक्त टीम पूरे मामले का विस्तृत विश्लेषण कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS