बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र स्थित एमजी ग्रीन होम्स काॅलोनी में चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता रविवार सुबह तब चला जब पड़ोसी ने मकान मालिक को ताला टूटा होने की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काॅलोनी में रहने वाली प्रियंका कौशिक अपने परिवार के साथ शनिवार को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिरकोना गई थीं। घर में ताला बंद था। रविवार सुबह पड़ोसी प्रेमलाल शर्मा ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनके मकान का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही प्रियंका अपने परिवार के साथ घर पहुंचीं। दरवाजा खोलकर अंदर गईं तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था और जेवरात गायब थे। चोरों ने आलमारी से सोने की बाली, सोने का लाकेट, सोने का गेहूं दाना, चांदी का सिक्का, चांदी की पायल, चांदी की कटोरी, चांदी के चम्मच, चांदी के गिलास और करीब 20 हजार रुपये नकदी चोरी कर लिए थे। वहीं पास ही स्थित पड़ोसी के घर में भी चोरों ने धावा बोलकर करीब छह हजार रुपये कीमत का सामान पार किया। दोनों मकानों में हुई चोरी से कालोनी के लोग दहशत में हैं। शिकायत मिलने पर सकरी पुलिस ने मौके की जांच कर मामला दर्ज किया। पुलिस को आशंका है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी। साथ ही, आशंका है कि इलाके में सक्रिय नशेड़ियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





