Explore

Search

November 19, 2025 9:55 am

सिरगिट्टी रावत नृत्य महोत्सव : सिलपहरी दल प्रथम, 21 हजार व सुपर कप से सम्मानित

समारोह में बिल्हा विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि तो अध्यक्षता आयोग के पूर्व अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की

बिलासपुर। रावत नृत्य महोत्सव समिति एवं यादव समाज सिरगिट्टी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला रावत नृत्य महोत्सव इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सिरगिट्टी के बन्नाक चौक स्थित खेल मैदान में किया गया। समारोह में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सोमनाथ यादव, पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा ने की।

महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, अमित यादव जिला युवा यादव अध्यक्ष, सुभाष सिंह परते प्रदेश अध्यक्ष युवा आदिवासी समाज, पार्षद पुष्पेन्द्र साहू, पार्षद विजय सिंह मरावी, पूर्व पार्षद सूरज मरकाम सहित डॉ. राजेश यादव राकेश यादव, अनिल यादव अविनाश यादव नंदकिशोर यादव एवं श्री भूपेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे।

सिलपहरी दल को प्रथम स्थान

रावत शौर्य नृत्य महोत्सव में ग्राम सिलपहरी का रावत नर्तक दल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रहा। समिति द्वारा विजेता दल को नगद 21 हजार रुपये एवं सुपर कप प्रदान किया गया।

ग्राम बसिया दल द्वितीय, ग्राम भरनी दल तृतीय, ग्राम परसदा दल चतुर्थ तथा ग्राम खमतराई रावत दल पंचम स्थान पर रहे। इन सभी दलों को भी नगद पुरस्कार एवं सुपर कप से सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी दलों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

व्यवस्था एवं अनुशासन की सराहना

कार्यक्रम के सुचारू संचालन में समिति अध्यक्ष संजय यादव, महासचिव रिकी यादव, मनोज यादव, गौरव यादव, प्रभात यादव, मनीष यादव, सोम यादव सहित अन्य पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महोत्सव में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर शराब एवं नशा सेवन पूर्णत: वर्जित रहा।

हजारों लोगों की उपस्थिति

रावत नृत्य महोत्सव ने कुछ ही वर्षों में सिरगिट्टी क्षेत्र में एक विशाल आयोजन का रूप ले लिया है। इस बार भी जिलेभर से हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे। दर्शक रावत नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्थल पर लगे मेले एवं प्रदर्शनी का आनंद लेते नजर आए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS