Explore

Search

November 19, 2025 9:56 am

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बालकनी में जाकर बचाई महिलाओं व बच्चों ने जान

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा स्थित मूर्ति गली में सोमवार रात एक मकान के प्रथम तल पर अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। घटना के समय घर में केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों ने खुद को बचाने के लिए बालकनी में शरण ली। बाद में परिजनों और पड़ोसियों की मदद से उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा गया। आग से कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।

टिकरापारा की मूर्ति गली निवासी सौरभ प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं। उसी मकान में उनके दो भाई भी परिवार सहित रहते हैं। सोमवार की शाम घर पर सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे। रात करीब आठ बजे अचानक पहली मंजिल के मुख्य दरवाजे के पास आग की लपटें दिखाई दीं। देखते ही देखते आग कमरे की ओर बढ़ने लगी। धुआं बढ़ने पर घर की महिलाओं और बच्चों ने भागकर बालकनी में शरण ली और वहां से मदद के लिए पुकारा। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को समझते हुए परिजनों की मदद से बालकनी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच आग तेजी से कमरे के भीतर घुस गई और वहां रखा फर्नीचर, कपड़े व अन्य घरेलू सामान जलने लगा। मोहल्लेवासियों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कमरे का ज्यादातर सामान जल चुका था। प्राथमिक पूछताछ में घर के सदस्यों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। वहीं कुछ लोगों ने पूजा में जल रहे दीये से आग भड़कने की संभावना भी बताई। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम कारणों की जांच कर रही है। अभी तक घर वालों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


मोहल्ले के लोग आए दहशत में
घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। यहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं, इसलिए आग फैलने का खतरा अधिक था। कई लोग नीचे के कमरों से सामान निकालने में जुट गए थे ताकि नुकसान कम हो सके। स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयास और दमकल की समय पर पहुंच के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर अब भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व फायर ब्रिगेड का दल मौजूद है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS