Explore

Search

January 12, 2026 10:57 pm

वीडियो: नो एंट्री में रेत से भरा हाईवा लेकर घुसा, हादसे में एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के पावरहाउस चौक के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नो एंट्री के समय प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे तेज रफ्तार रेत से भरे हाईवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया है।

कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि घटना सोमवार 16 नवंबर की शाम लगभग 6.45 बजे की है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि पावरहाउस चौक के पास एक हाईवा चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मारकर फरार होने की कोशिश कर रहा है। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो पुराना पावरहाउस के पास मुख्य मार्ग पर हाईवा खड़ा मिला। हाईवा के पिछले चक्के के नीचे स्कूटी सवार देवरीखुर्द निवासी राधेश्याम सिदार (45) दबा पड़ा था। हादसा इतना गंभीर था कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से रेत से भरे हाईवा और उसके चालक चंद्रशेखर यादव(41) निवासी करुमहु जिला जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर थाने लाया। तोरवा पुलिस के अनुसार आरोपी चालक यह जानते हुए भी नो एंट्री में भारी वाहन लेकर शहर में घुसा और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए बुजुर्ग को कुचल दिया। इसे पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की नीयत से किया गया कृत्य मानते हुए बीएनएस की धारा 105 (बी) जोड़ा गया है। इसके साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहन चलाने और बिना अनुमति प्रवेश करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115/194 भी जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

अवैध खनन का मामला, बिना पर्ची ला रहा था रेत
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ड्राइवर बिना पर्ची के रेत ला रहा था। पुलिस के डर से वह तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। इसी दौरान उसने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS