बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के भैंसबोड़ रेलवे गेट के पास सोमवार सुबह एक बुजुर्ग से चाकू की नोंक पर लूट की वारदात हुई। वारदात में लुटेरे ने बुजुर्ग पर हमला कर उनके गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा के एकता नगर में रहने वाले गोपाल प्रसाद अग्रवाल (66) व्यवसायी हैं। वे रोज की तरह सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे अपने भैंसबोड़ रेलवे गेट के पास स्थित प्लॉट पर खेती और बोरवेल कार्य देखने गए थे। वहां वे फूल तोड़ रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि प्लॉट की फेंसिंग तार कई जगह से कटी हुई है और एक संदिग्ध व्यक्ति भीतर झांक रहा है। व्यवसायी ने जब उस व्यक्ति से पूछताछ की कि वह कौन है और क्या कर रहा है, तो वह अचानक आक्रामक हो गया। काले रंग की हुडी, काला लोअर और मुंह पर काला कपड़ा बांध रखे आरोपी ने चाकू निकालकर गोपाल प्रसाद पर हमला करने की कोशिश की। बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए चाकू को हाथ से पकड़ लिया, जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट आ गई। इस दौरान लुटेरे ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनके गले में पहनी करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन लूट ली। गोपाल प्रसाद ने जब लुटेरे को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके पैर को मुंह से काट लिया, लेकिन वह खुद को छुड़ाकर चेन लेकर भाग गया। आरोपी के भागते समय उसका मुंह पर बंधा काला कपड़ा और चाकू वहीं गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से चाकू और कपड़ा जब्त कर लिया है।

प्रधान संपादक




