Explore

Search

October 15, 2025 5:09 am

दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी : 201 गुम मोबाइल बरामद, 41 लाख का माल लौटाने की प्रक्रिया शुरू

एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा मोबाइलों के आईएमईआई नंबरों की लिस्ट पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्वीटर पर होगी अपलोड,मोबाइल धारक लिस्ट में अपना नंबर देखकर एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट सेक्टर-3 दुर्ग से प्राप्त कर सकेंगे मोबाइल

दुर्ग। एसीसीयू (Anti Crime and Cyber Unit) दुर्ग ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने जिले और आसपास के इलाकों से गुम हुए 201 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कुल कीमत करीब 41 लाख बताई जा रही है। अब मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में चल रहे मोबाइल गुमने के मामलों को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ ही जिले के थानों की टीमों ने मिलकर काम किया।

पुलिस ने बताया कि साल 2024-25 में मोबाइल गुमने की बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर एन्टी क्राइम टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर में दबिश देकर मोबाइल बरामद किए। टीम ने कई दिनों तक ट्रैकिंग और तकनीकी जांच कर ये मोबाइल खोज निकाले।

अब बरामद मोबाइल फोन को मालिकों को सौंपने प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि इन मोबाइलों के आईएमईआई नंबरों की लिस्ट पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्वीटर पर अपलोड की जाएगी। मोबाइल धारक लिस्ट में अपना नंबर देखकर एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट सेक्टर-3 दुर्ग से मोबाइल प्राप्त कर सकेंगे।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने निभाई अहम भूमिका, एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल ने दी बधाई

शहर में चलाए गए इस विशेष अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम की तत्परता और सूझबूझ से अभियान को सफलता मिली।इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी ने टीम को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए बेहतरीन समन्वय दिखाया है, जिससे अभियान को अपेक्षित सफलता मिली।एसएसपी ने उम्मीद जताई कि आगे भी टीम इसी तरह समर्पण और दक्षता के साथ कार्य करती रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS