Explore

Search

October 15, 2025 5:09 am

हॉस्टल छोड़ने के बाद मांगे पैसे, छात्रा से मारपीट, अजाक थाना में मामला दर्ज

बिलासपुर। केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा से डिपॉजिट मनी मांगने पर निजी हॉस्टल संचालक के बेटों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत कोनी थाने में की, जिसे अनुसूचित जाति का मामला होने के कारण अजाक थाना भेजा गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी सोनम कनौजिया केंद्रीय विश्वविद्यालय की लॉ की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वे कोनी स्थित उमानिया हॉस्टल में रह रही थीं। हॉस्टल में महिला वार्डन नहीं थी, दोनों शिफ्ट में लड़कों की ड्यूटी रहती थी। साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। असुविधा और सुरक्षा की कमी के कारण सोनम ने हॉस्टल छोड़ने का निर्णय लिया और मालिक से अपने डिपॉजिट पैसे लौटाने की बात कही। छात्रा ने बताया कि हॉस्टल मालिक ने उसे बाहर जाने की अनुमति तो दे दी, लेकिन पैसे बाद में लौटाने की बात कही। सोनम दूसरी जगह शिफ्ट हो गईं और कई बार फोन कर डिपॉजिट की राशि मांगी। बाद में हॉस्टल मालिक की मां ने उन्हें घर बुलाया। सोनम अपनी सहेलियों के साथ वहां पहुंचीं तो मालिक के बेटे गौरव तिवारी और आयुष तिवारी ने गालियां दीं और रुपये मांगने पर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान छात्रा की सहेलियों और अन्य विद्यार्थियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। घटना का वीडियो छात्राओं ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घायल छात्रा ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की, जहां से केस को अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के कारण अजाक थाना भेजा गया। जांच के बाद पुलिस ने गौरव तिवारी और आयुष तिवारी के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS