Explore

Search

October 15, 2025 9:44 pm

अभयनारायण राय और सीमा पांडेय पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई रद्द

देर आये दुरुस्त आये,लेकिन कांग्रेस के लिए ख़बर सुखद ,कार्यकर्ताओं में उत्साह लालखदान में फूटे पटाखे ,अभय सीमा ने कहा सत्य की हुई जीत

रायपुर।बिलासपुर कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर आई क्यो नहीं आती सच थोड़ा परेशान करता है लेकिन हारता नहीं ऐसी खबर यहाँ राहत देने वाली साबित हुई है अब सृजन कार्यक्रम को और गति मिलेगी ,ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन नहीं हुआ चलो देर आये दुरुस्त आये,लेकिन ख़बर सुखद है ,हुआ ए कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही को निरस्त कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश पर जारी पत्र के अनुसार, अभयनारायण राय और सीमा पांडेय पर की गई निष्कासन कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय तत्काल प्रभावशील होगा।इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचना भेज दी है। आदेश की प्रति एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और एआईसीसी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार सुश्री ज़रिता लैतफलांग तथा विजय जांगिड़ को भी प्रेषित की गई है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यह फैसला संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखने और पार्टी के अंदरूनी समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।बिलासपुर जिले के कांग्रेसजन अब इस आदेश के बाद संगठन सृजन अभियान की आगे की प्रक्रिया में फिर से सक्रिय हो सकेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS