बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका को उसके पति, सास, ननद और देवर दहेज में गैस सिलिंडर नहीं लाने को लेकर परेशान करते थे। लगातार प्रताड़ना से टूटकर महिला ने शादी के छह महीने बाद ही कीटनाशक पीकर जान दे दी। पुलिस ने स्वजन के बयान और मिले साक्ष्यों के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुबन रोड निवासी खुश्बू खान (25) की शादी छह महीने पहले शहबाज खान से हुई थी। यह शहबाज की दूसरी शादी थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद खुश्बू का वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण हो गया। पति शहबाज, सास शबनम बेगम, डेढ़सास सबीना बेगम उर्फ नेहा और देवर अरबाज खान छोटी-छोटी बातों पर उसे ताने देने लगे। दहेज में गैस सिलिंडर नहीं लाने की बात को लेकर वे उसे मारपीट और गाली-गलौज करते थे। खुश्बू ने इस बारे में कई बार अपने मायके वालों को बताया था। मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर बीचबचाव करने की भी कोशिश की, लेकिन आरोपियों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। प्रताड़ना से निराश होकर खुश्बू ने 10 सितंबर को घर में कीटनाशक पी लिया। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक जांच में दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न की पुष्टि हुई। मृतका के परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने पति शहबाज खान, सास शबनम बेगम, डेढ़सास सबीना बेगम उर्फ नेहा और देवर अरबाज खान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
प्रधान संपादक





