Explore

Search

December 7, 2025 4:45 am

केन्द्रीय जेल बिलासपुर में रजत जयंती पर हैप्पीनेस कार्यक्रम

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय जेल बिलासपुर में 10 अक्टूबर तक रजत जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर को जेलों के आधुनिकीकरण पर विशेष आयोजन से हुई। 4 अक्टूबर से आर्ट ऑफ लिविंग योग संस्थान ने पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 6 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और अवसाद से मुक्ति लाना है।

इसी दिन राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी के विशेषज्ञों ने जेल में करीब 50 मनोरोगी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मनोरंजन के लिए शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 40 बंदियों ने हिस्सा लिया।

आने वाले दिनों में विभिन्न आयोजन होंगे

5 अक्टूबर को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण 6 अक्टूबर को नशामुक्ति शिविर 7 अक्टूबर को ब्रह्मकुमारी संस्था की कार्यशाला 8 अक्टूबर को विधिक सहायता और रक्तदान शिविर के साथ कलेक्टर बिलासपुर का जेल भ्रमण और 9 अक्टूबर को महिला प्रकोष्ठ में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।

जेल अधीक्षक श्री मंडावी के अनुसार इन कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक वातावरण बनाए रखने और बंदियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS