जांजगीर-चांपा । वर्षों से फरार चल रहे चिटफंड कम्पनी प्रतिष्ठा इंफ्राकॉन इंडिया लिमिटेड के दो शेयरहोल्डर को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी आम नागरिकों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी में शामिल थे।
इस मामले में पुलिस ने भैरो मिश्रा उर्फ मोगली निवासी नहारियाबाबा रोड जांजगीर चांद मोहम्मद खान निवासी बीटीआई चौक जांजगीर को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पांडेय शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी व उनकी टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

एसपी विजय पांडे ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में वर्ष 2011-2015 और 2021 में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था। कंपनी द्वारा निवेशकों को प्रतिमाह 2100 जमा करने पर एक वर्ष में रकम दोगुनी करने का लालच दिया गया था। शिकायतकर्ता विजय कुमार गढेवाल ने 2014 में 11 किस्तों में राशि जमा की थी, परिपक्वता अवधि पूरी होने पर कंपनी का कार्यालय बंद मिला।उन्होंने बताया मामले में पहले ही छह आरोपी गिरफ्तार होकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजे जा चुके हैं।
विवेचना में कुछ नाम सामने आए हैं जिसमें नाम संजीव गुहा प्रबंध निदेशक अमित सरकार सुभायन बनर्जी रामगोपाल गढेवाल मनहरण लाल कैवर्त नारायण प्रसाद झलरिया महादेवा सोनी सहित कई अन्य सहयोगी शामिल हैं ।इनमें से कई आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि संजीव गुहा व अन्य अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
आरोपियों का खुलासा
गिरफ्तार भैरो मिश्रा व चांद मोहम्मद खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे कंपनी में शेयरहोल्डर बनाए गए थे। कंपनी का संचालन मुख्य रूप से संजीव गुहा अमित सरकार और सुभायन बनर्जी द्वारा किया जाता था जो वर्ष 2016 से फरार हैं।
इस मामले अपराध क्रमांक 138/2011 352/2015 धारा420 34 भा.दं.सं चिटफंड अधिनियम की धारा 3 4 5 एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पांडेय थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
क्या कहा एसपी ने
एसपी विजय पांडेय ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी लालच या झांसे में आकर निवेश न करें और संदिग्ध कंपनियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

प्रधान संपादक

