Explore

Search

October 23, 2025 10:46 am

मामूली विवाद में भाई पर लाठी से हमला, मौत के बाद दंपति जेल भेजे गए

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दंपति ने अपने ही सौतेले भाई पर लाठी से हमला कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एएसपी जशपुर अनिल सोनी ने बताया कि घटना अग्बाधार सरनाटोली गांव की है। मृतक पूषा राम का विवाद उसके सौतेले भाई बुटुलराम और भाभी सुखमति बाई से हुआ था। विवाद के दौरान दंपति ने लाठी से वार कर पूषा राम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे 13 अगस्त को शासकीय अस्पताल कांसाबेल में भर्ती कराया गया था जहां 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

प्रार्थी दुष्यंत राम की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)(3)(5) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और घटना के समय पहने कपड़े जब्त किए गए हैं।आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की जांच कांसाबेल थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS