Explore

Search

September 6, 2025 11:19 pm

वीडियो: कार सवार लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, दो मामलों में चार युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने लूटपाट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को चंद घंटों में दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक  इनोवा कार, बाइक और तीन हजार रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि शनिवार रात चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास अचानकपुर निवासी बलराम मंडावी से पल्सर बाइक लूट ली। इसके बाद, उसी बाइक से चार में से दो आरोपी वाणीराव पेट्रोल पंप रहंगी पहुंचे और वहां तेलसरा में रहने वाले शिवकुमार सूर्यवंशी से नौ हजार रुपये लूट लिए। लूटपाट के दौरान पीड़ितों ने कार और बाइक की फोटो खींच ली थी। इसके सहारे पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।

पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने जोगीपुर रहंगी में रहने वाले  शैलेंद्र ध्रुव (25) और अनुराग गोस्वामी को पकड़ लिया। पहले तो दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। कड़ाई करने पर उन्होंने अपने दोस्तों विक्रम यादव (27) निवासी रायपुर और दीपक दास मानिकपुरी (22) निवासी बलौदा बाजार के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इनोवा कार, लूटी गई बाइक और तीन हजार रुपये जब्त कर लिए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS