Explore

Search

October 24, 2025 1:44 am

हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा शपथ पत्र, लग्जरी गाड़ियों से हाइवे जाम करने का मामला

बिलासपुर। सड़कों पर रील, स्टंट और नाच-गाने का तमाशा अब हाई कोर्ट की निगाह में आ गया है। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने बिलासपुर से सामने आए तीन हाई प्रोफाइल मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। हाइ कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन से पूछा है कि अब तक क्या कार्रवाई की गई। और भविष्य में इस पर रोक लगाने के लिए क्या योजना है।
राज्य शासन से डिवीजन बेंच ने पूछा कि, अब तक दोषी लोगों पर क्या कर्रवाई की गई है। कोर्ट ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ पूरी जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है। एक रईसजादा अपनी नई लक्जरी गाड़ी शो-रूम से लेकर निकला और शहर में ‘डर का माहौल’ खड़ा करता हुआ पूरे काफिले के साथ सड़क पर उतरा, एक जैसे काले रंग की 6 लक्जरी गाड़ियां, ड्रोन कैमरा, हाईटेक शूटिंग और तेज बैकग्राउंड
म्यूजिक के साथ रील बनाई गई। नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम जैसी स्थिति भी बन गई। मीडिया में खबरें आने और हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद पुलिस हरकत में आई और गाड़ियों की जब्ती के साथ चालानी कार्रवाई की गई। कोर्ट ने इस पर सवाल किया है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा था कि, सड़कों पर इस तरह का उपद्रव लोगों की जान को खतरे में डालना है। पुलिस की कार्रवाई बेहद निराशाजनक है। विशेष रूप से तब, जब इसमें अमीर या बिगड़ैल बच्चे शामिल पाए जाते हैं। पुलिस ने ऐसे युवकों को केवल 2000 रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया, जो उनके लिए कोई मायने नहीं रखता, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। रिवर व्यू में कुछ युवकों ने चलती कार के सनरूफ में खड़े होकर रील बनाई। दृश्य बेहद खतरनाक थे। सोशल मीडिया पर वायरल रील के बाद जब मामला तूल पकड़ा, तब पुलिस ने चार रीलबाजों को गिरफ्तार किया। फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन पर एक फैन साथियों के साथ सड़क पर केक काटने,और मैं हूं खलनायक’ गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मुख्य सड़क पर ऐसा करने पर युवक को गिरफ्तार भी किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS