Explore

Search

October 23, 2025 10:33 pm

सरकारी ठेका दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से 10 लाख की ठगी, सरकंडा थाने में मामला दर्ज

बिलासपुर। सरकारी ठेका दिलाने का झांसा देकर सरकंडा निवासी एक ठेकेदार से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ठेकेदार ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गीतांजली सिटी निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा ठेकेदार हैं और उनकी फर्म जन्य इंफो साल्यूशन का आफिस महामाया चौक के पास है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में भोपाल निवासी मुसर्रफ माजिद से उनका परिचय हुआ था। मुसर्रफ ने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सलाहकार मोहम्मद सलीम का दामाद बताया। इस दौरान उसने मध्यप्रदेश में सरकारी ठेका दिलाने का भरोसा दिलाया। वह चंद्रप्रकाश को भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बंगले में भी ले गया, जहां ओएसडी से मुलाकात कराई गई थी। जुलाई 2022 में मुसर्रफ ने चंद्रप्रकाश को भोपाल बुलाकर डीबी मॉल में मुलाकात की और पर्यटन विभाग का प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की। ठेकेदार की असमर्थता जताने पर उसने लोन लेकर रकम देने की बात कही। भरोसा दिलाते हुए मुसर्रफ ने चार लाख रुपये नकद और बाद में पांच लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद एक लाख रुपये और की मांग पर ठेकेदार ने किसी तरह उसे दे दिए। इस तरह कुल 10 लाख रुपये आरोपी ने हड़प लिए। ठेका न मिलने पर जब ठेकेदार ने पैसे लौटाने को कहा तो मुसर्रफ ने अक्टूबर 2022 में छह लाख 50 का चेक दिया, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इसके बाद वह टालमटोल और धमकी देने लगा। अब चंद्रप्रकाश शर्मा की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS