Explore

Search

October 23, 2025 10:36 pm

हत्या या हादसा? महिमा चौक तिराहा के पास युवक का शव मिलने से सनसनी

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र के महिमा चौक तिराहा के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की स्थिति देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत करीब तीन से चार घंटे पहले हुई है।



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की मौत स्वाभाविक है, हादसे से हुई है या किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए मारपीट या चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन हत्या की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस की ओर से युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS