जांजगीर-चांपा।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और साइबर अपराध से बचाव को लेकर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 26 जुलाई को थाना बलौदा क्षेत्र के जय भारत स्कूल बलौदा में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम एसपी आईपीएस विजय पाण्डेय के निर्देशन एवं एएसपी उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में तथा एएसपी उदयन बेहार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक सुभाष चौबे ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों सड़क सुरक्षा नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने ट्रिपल सवारी पर प्रतिबंध हेलमेट का उपयोग तेज रफ्तार से बचाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।
इसके साथ ही राहवीर योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले नागरिक गुड सेमेरिटन को 25 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। साथ ही, इन व्यक्तियों को किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई या पूछताछ से मुक्त रखा जाएगा।
गंभीर सड़क दुर्घटना में स्वर्णिम घंटे गोल्डन ऑवर की अहमियत पर जोर देते हुए बताया गया कि दुर्घटना के बाद पहला एक घंटा जीवन बचाने में निर्णायक होता है। कार्यक्रम में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना मुआवजा योजना 2022 की जानकारी भी दी गई, जिसके तहत गंभीर चोट पर 50 हजार रुपये और मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा निर्धारित है।
कार्यक्रम में साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर भी जानकारी दी गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण एवं लगभग 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक सुभाष चौबे एवं आरक्षक छोटेलाल अजगल्ले ने किया।

प्रधान संपादक