Explore

Search

November 13, 2025 9:40 am

जशपुर के थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की करंट लगने से मौत, पुलिस महकमे में शोक

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि कहा रामसाय पैंकरा का निधन पुलिस विभाग के लिए बड़ी क्षति , बेहद सरल सौम्य और व्यवहारकुशल अधिकारी थे

छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामसाय पैंकरा की रविवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस विभाग में इस घटना से शोक की लहर है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पैंकरा हाल ही में चंदखुरी में आयोजित सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में शामिल होकर अपने गृहग्राम सुरगांव सरगुजा लौटे थे। घर में रहने के दौरान वे करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि स्व. पैंकरा का जन्म दो जनवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1983 में खरगोन मध्यप्रदेश में आरक्षक के रूप में पुलिस सेवा में प्रवेश किया था। इसके बाद 1995 में प्रधान आरक्षक 2004 में एएसआई, 2009 में सब इंस्पेक्टर और 2014 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। वे फरवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।पैंकरा ने जशपुर जिले में फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला और ट्रैफिक थाने में भी सेवाएं दी थीं।

एसएसपी शशि मोहन ने दी श्रद्धांजलि

जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा निरीक्षक रामसाय पैंकरा का निधन पुलिस विभाग के लिए बड़ी क्षति है। वे बेहद सरल सौम्य और व्यवहारकुशल अधिकारी थे। वे अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा और तत्परता से निभाते थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS