Explore

Search

July 29, 2025 11:11 am

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का दिल्ली प्रवास, राष्ट्रीय नेताओं से की महत्वपूर्ण राजनीतिक चर्चा

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, उत्तर प्रदेश व गुजरात के प्रभारी त्रिलोक श्रीवास इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर जिले और प्रदेश से जुड़े राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।

 श्रीवास ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य सांसद तारीक अनवर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी डॉ. अजोय कुमार, एवं सचिव जितेंद्र बघेल सहित कई वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंट कर पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान बिलासपुर जिले की राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी महत्वपूर्ण मंत्रणा हुई। बैठक में त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता मोहसिन खान और वीरेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेताओं की इन मुलाकातों को आने वाले समय में पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS