Explore

Search

October 24, 2025 3:47 pm

देखें वीडियो: टीसी मांगने पहुंची छात्रा को प्रभारी प्राचार्य ने जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के नेवसा स्थित बीआर साव कॉलेज में मंगलवार को टीसी मांगने गई एक छात्रा को प्रभारी प्राचार्य ने थप्पड़ मार दिया। यह घटना कॉलेज परिसर में ही हुई, जिसका वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित देखें वीडियो: छात्रा ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उसे चलता कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर निवासी छात्रा अंकिता यादव ने खेल कोटे से बीआर साव कॉलेज में प्रवेश लिया था। उसने कॉलेज में दो वर्ष तक पढ़ाई की, लेकिन तीसरे वर्ष की फीस अधिक होने की वजह से वह दूसरे कॉलेज में दाखिला लेना चाहती थी। इसके लिए उसने कई बार कॉलेज प्रबंधन से टीसी की मांग की, लेकिन हर बार उसे टालमटोल कर भगा दिया गया। मंगलवार को जब अंकिता दोबारा कॉलेज पहुंची तो उसने प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू से मुलाकात कर टीसी की मांग की।

प्राचार्य ने उसे स्टाफ सदस्य रमेश साहू के पास भेज दिया, लेकिन रमेश ने टीसी देने से मना करते हुए उसके साथ बहस शुरू कर दी। जब बहस बढ़ी तो प्राचार्य अंजना साहू बाहर निकलीं और गुस्से में आकर छात्रा को तमाचा जड़ दिया।इस दौरान कॉलेज में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। थप्पड़ खाई छात्रा ने रतनपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे शिकायत लेकर चलता कर दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS