बिलासपुर। जिला न्यायालय परिसर स्थित फैमिली कोर्ट में गुरुवार को वकील और फरियादी के बीच मारपीट हो गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि महिला वकील ने अपनी ही महिला क्लाइंट के साथ झूमाझटकी की, जबकि वकील का कहना है कि क्लाइंट के साथ आए युवक ने उनसे हुज्जतबाजी की।

रेलवे कॉलोनी निवासी सुमन ठाकुर अपने पारिवारिक मामले की सुनवाई के लिए फैमिली कोर्ट पहुंची थीं। सुमन का आरोप है कि महिला वकील लीना अग्रहरी ने केस की फीस लेने के बाद भी काम करने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो वकील भड़क गईं और बाल पकड़कर मारपीट करने लगीं। सुमन की मां सावित्री ठाकुर ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया। घटना के दौरान सुमन का भाई मुकुंद ठाकुर वीडियो बनाने लगा, तो वकील ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और गाली-गलौज भी की। इधर, वकील लीना अग्रहरी ने भी फरियादी महिला और युवक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इधर पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
प्रधान संपादक





