जशपुर। जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से 14 मवेशियों को मुक्त कर एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना लोदाम व चौकी मनोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपी के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की बोलेरो में गौवंश भरकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर लोदाम व मनोरा पुलिस की टीम ने कांटाबेल गांव के पास नाकाबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी बोलेरो लेकर भागने लगा, लेकिन पीछा कर खालिद खान (40) निवासी साईं टांगर टोली, थाना लोदाम को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन से छह गौवंश सकुशल बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु परिवहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसी दिन लोदाम थाना क्षेत्र में एक अन्य मामले में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जंगल के रास्ते गौवंश को बेरहमी से मारते-पीटते हुए झारखंड की ओर हांक रहे हैं। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए, लेकिन मौके से 8 गौवंशों को बरामद कर लिया गया। सभी का पशु चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
टीम में ये रहे शामिल
पूरे अभियान में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, चौकी प्रभारी दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की, विनोद भगत व अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी सिंह ने बताया कि तस्कर अपने तौर-तरीकों में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन पुलिस का मुखबिरी तंत्र भी सतर्क है। जिसके कारण अपराधी लगातार पकड़े जा रहे हैं।
प्रधान संपादक





