Explore

Search

August 2, 2025 5:07 am

ऑपरेशन शंखनाद 17 गौवंश को तस्करों से कराया मुक्त, एक फरार आरोपी गिरफ्तार

32 गौवंशों को छुड़ाते हुए पांच वाहन जब्त, ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी,अब तक 1000 से अधिक गौवंशों को तस्करी से बचाया

124 आरोपी गिरफ्तार ,46 वाहन जब्त ,21 राजसात

जशपुर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। अभियान के तहत विगत दो दिनों में थाना लोदाम और चौकी मनोरा क्षेत्र से कुल 17 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। इस दौरान एक पुराने मामले में फरार चल रहे गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

लोदाम पुलिस को 14 जून को सूचना मिली कि ग्राम साईं टांगर टोली का शमशेर उर्फ शेरू हजाम तीन गौवंशों को पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकला। पुलिस ने गौवंशों को मुक्त कराकर पशु चिकित्सक से उनका परीक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया।

इसी दिन लोदाम पुलिस को वर्ष 2024 के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी चरकू उर्फ सरफराज पिता अलीजान (22) को साईं टांगर टोली से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि सात अगस्त 2024 को पुलिस ने 32 गौवंशों को छुड़ाते हुए पांच वाहन जब्त किए थे। तब दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जबकि सरफराज फरार चल रहा था।

उधर, चौकी मनोरा क्षेत्र के ग्राम सोगड़ा इंदा घाट के जंगल में तस्करों द्वारा पैदल ले जाए जा रहे 14 गौवंशों को पुलिस ने मुक्त कराया। आरोपी पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग गए। उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

कार्रवाईयों में लोदाम थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, एएसआई सहवीर भगत, आरक्षक सुभाष पैंकरा और मनोरा चौकी प्रभारी एसआई दिनेश पुरैना सहित अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि गौ तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन शंखनाद पूरी ताकत से जारी रहेगा। अब तक 1000 से अधिक गौवंशों को तस्करी से बचाया गया है और 124 आरोपियों को गिरफ्तार कर 46 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें से 21 को राजसात किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS