Explore

Search

October 17, 2025 10:54 pm

हाई कोर्ट ने खारिज किया दत्तक पिता का दावा, कहा- सिर्फ नामिनी होना पर्याप्त नहीं

बिलासपुर। हाई कोर्ट ने कहा है कि दत्तक पिता अविवाहित पुत्री की बीमा, बैंक राशि या संपत्ति का उत्तराधिकारी नहीं हो सकता। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की एकलपीठ ने यह टिप्पणी रायगढ़ जिले के एक मामले की सुनवाई के दौरान की।
याचिकाकर्ता खितिभूषण ने अपनी भतीजी कुमारी ज्योति पटेल को दत्तक पुत्री के रूप में लिया था। ज्योति के पिता पंचराम पटेल, जो कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे और उनका निधन 1999 में हो गया था। माता फूलकुमारी उनके बचपन में ही ससुराल छोड़ गई थीं। पिता की मृत्यु के बाद दादा के संरक्षण में रही ज्योति को बाद में खितिभूषण पटेल ने विधिवत गोद लिया और उसकी शिक्षा, पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाई।
बाद में ज्योति को अनुकंपा नियुक्ति भी मिली, लेकिन 17 सितंबर 2014 को अविवाहित अवस्था में उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद दत्तक पिता ने उसके बीमा, बैंक खाता और जमा राशि प्राप्त करने सिविल कोर्ट में उत्तराधिकार वाद प्रस्तुत किया, जो खारिज कर दिया गया। इसके विरुद्ध उन्होंने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि, बीमा या बैंक खाते में भले ही दत्तक पिता को नामांकित किया गया हो, लेकिन संपत्ति का अंतिम वितरण उत्तराधिकार कानून के अनुसार ही होगा। नामित व्यक्ति सिर्फ उस राशि को अस्थायी तौर पर प्राप्त कर सकता है, वास्तविक हकदार उत्तराधिकारी होंगे। कोर्ट ने इस आधार पर अपील को खारिज कर दिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS